बक्सर. बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के डुमरांव-विक्रमगंज एनएच-84 की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
जितिया मनाने गांव पहुंचे थे मां-बेटे
मिली जानकारी के मुताबिक मां और बेटे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से जितिया मनाने गांव पहुंचे थे। सुबह करीब साढ़े 6 बजे पंजाब मेल एक्सप्रेस से दोनों डुमरांव स्टेशन पहुंचे।
डुमरांव से मां-बेटे ऑटो से पुराना भोजपुर पावर ग्रिड के पास स्थित अपने घर के पास उतरे। सड़क के दूसरे साइड पर खड़ी दादी को देख बच्चा चिल्लाया और मिलने के लिए दौड़ा।
इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को टक्कर मार दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। बच्चे का नाम शिव नारायण है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस डंपर चालक की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें कि बच्चे के पिता आसनसोल में आरपीएफ में पोस्टेड हैं और पूरा परिवार वहीं रहता है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।