
मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह अपने लाइव कार्यक्रमों के दौरान जगजीत सिंह चुटकुले भी खूब सुनाते थे। उनकी कुछ परफॉरमेंसज से चुने गए कुछ चुटकुले हम लाए हैं खास आपके लिए, उनके जन्मदिन पर…
जगजीत सिंह सुनाते हैं, ‘एक बीवी गई मायके, पति घर पर अकेला था। उसने दीवार पर बीवी की फोटो लगाई और उस पर चाकू फेंक रहा है उसपर। लेकिन चाकू निशाने पर नहीं लग रहा, मिस हो रहा है। कभी इधर कभी उधर। इतने में बीवी का फोन आया। बोली, डार्लिंग क्या कर रहे हो। पति बोला, कुछ नहीं डार्लिंग तुम्हें मिस कर रहा हूं।’ ‘
एक और लतीफा जो अक्सर जगजीत सिंह सुनाया करते थे, वह यूं है, ये है पेड़ पर एक तोता मैना बेठे प्यार कर रहे थे तो तोता मैना को जब बीवी ने देखा तो वह बोली देखो जब हम पांच साल पहले आए थे, तब भी यह तोता मैना यहीं बैठे थे। आज तक कितना प्यार है इनमें। और हमारा हाल देखो क्या हो गया है। पति बोला ज़रा ध्यान से देखो। तोता वही है मैना दूसरी है।‘

अगला चुटकुला जो जगजीत सिंह का बहुत फेवरिट रहा है, ‘पति पत्नी ड्रॉइंग रूम में बैठे थे। इतने में टेलीफोन की घंटी बजी। पति बोला मेरा हो तो बोलना मैं घर पर नहीं हूं। पत्नी ने फोन उठाया बोला। फिर धीरे से बोली, हैलो, वो घर पर हैं और फोन रख दिया। पति कहता है कि तुम्हें कहा था ना, मेरा हो तो कहना मैं घर पर नहीं हूं। पत्नी बोली आपका फोन नहीं था, मेरा फोन था।’
जगजीत सिंह की लाइव परफॉरमेंसेज में उनसे कैफ़ भोपाली की ग़ज़ल, ‘तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है’ की बहुत फरमाइशें होती थीं। इस गज़ल को वह सुनाते भी बड़े मजे लेकर थे।
