
एवरग्रीन हीरो रहे देव आनंद का पोता जल्द बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहा हैं। खबरें हैं कि देव आनंद के बेटे सुनील सिकंद अब अपने बेटे ऋषि आनंद को बड़े परदे पर आने के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं। ऋषि आनंद, गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं।
इस फिल्म में ऋषि के अलावा चंकी पांडे, आर्य बब्बर, हेमंत पांडे और इशिता राज लीड रोल में होंगे। फिल्म को 90 के दशक के मशहूर प्रोड्यूसर मंसूर अहमद सिद्दीकी प्रोड्यूस करेंगे। हिंदी सिनेमा में सक्रिय तमाम बड़े कॉरपोरेट घरानों ने भी इस फिल्म के वितरण में दिलचस्पी दिखाई है।
ऋषि ने डेब्यू के बारे में बताया कि वो लंबे समय से इस मौके का इंतजार कर रहे थे। अब ये मौका पाकर वो बेहद खुश हैं। ये फिल्म 1996 में आई ‘साजन चले ससुराल’ की रीमेक होगी जिसका डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था।

अपने दौर के सबसे सफल एक्टर रहे देव आनंद अपने काले कोट की वजह से बहुत सुर्खियों में रहे। देव आनंद अपने अलग अंदाज और बोलने के तरीके के लिए काफी मशहूर थे। सफेद कमीज और काले कोट के फैशन को देव आनंद ने पॉपुलर बना दिया।
इसी दौरान एक वाकया ऐसा भी देखने को मिला जब कोर्ट ने उनके काले कोट को पहन कर घूमने पर पाबंदी लगा दी। इसकी वजह बेहद दिलचस्प और थोड़ी अजीब भी थी। दरअसल कुछ लड़कियों के उनके काले कोट पहनने के दौरान आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं। ऐसा शायद ही कोई एक्टर हो जिसके लिए इस हद तक दीवानगी देखी गई और कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा।
