
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी छोटी बेटी सौंदर्या की शादी तैयारियों में लगे हुए हैं। सौंदर्या 11 फरवरी को चैन्नई के बिजनेसमैन और अभिनेता विशागन वननगमुदी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
रजनीकांत की बेटी की यह दूसरी शादी है। इस बीच उन्होंने सौंदर्या की शादी का निमंत्रण देना शुरू कर दिया है। खबर है कि सौंदर्या की शादी में राजनीतिक और फिल्म घराने से बड़ी-बड़ी हस्तियां दस्तक देने वाली है। हाल ही में रजनीकांत सुपरस्टार कमल हासन के घर पहुंचे। रजनीकांत ने उन्हें बेटी की शादी का निमंत्रण दिया है।

रजनीकांत ने सौंदर्या की शादी का पहला निमंत्रण अपने किसी खास रिश्तेदार को ना देकर तमिलनाडू कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष थिरूनवुकरासर को दिया है। रजनीकांत ने बताया ‘थिरूनवुक्करसर ही हैं जो मेरी बेटी की शादी के फंक्शन को अरेंज करने में सबसे आगे रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें सबसे पहले शादी का निमंत्रण दिया है, मैं अभी और लोगों को भी बेटी की शादी के लिए आमंत्रित करूंगा, मैं अभी राजनीतिक लोगों से शादी में बुलाने के लिए मिल रहा हूं, इसके पीछे मेरा कोई राजनीतिक हित नहीं है।’

सौंदर्या की ये दूसरी शादी होने जा रही है। इससे पहले उनकी शादी 2010 में आश्विन कुमार से हुई थी। आश्विन भी पेशे से एक बिजनेसमैन थे। सौंदर्या को पहली शादी से एक बेटा भी हुआ था, जिसका नाम वेद है। आश्विन कुमार से सौंदर्या का साल 2017 में ही कानूनी तौर पर तलाक हो चुका है।
