मुजफ्फरपुर जिला अभी बिहार का हॉटकेक बना हुआ है. मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड से लेकर पूर्व समीर कुमार की हत्या तक की वारदात मीडिया में छायी हुई. इसे लेकर सरकार भी विपक्ष के निशाने पर है. रही-सही कसर एसएसपी हरप्रीत कौर के तबादले ने कर दी. अब उसी मुजफ्फरपुर से व्यवसायी की हत्या की खबर आ रही है. अपहरण के बाद व्यवसायी को बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना को लेकर पुलिस एक्टिव हो गयी है. छानबीन की जा रही है.

मुजफ्फरपुर से आ रही खबर के अनुसार जिले के करजा थाना क्षेत्र का यह मामला है. बताया जाता है कि करजा थाना क्षेत्र में फिरौती की मोटी रकम के लिए व्यवसायी जय्रपकाश नारायण को बदमाशों ने मार डाला. जानकारी के अनुसार इसे लेकर मृतक व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस को आवेदन भी दिया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि करजा के खलीलपुर निवासी जयप्रकाश नारायण का हार्डवेयर के अलावा अंडा का व्यवसाय भी है. परिजनों के अनुसार अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया.
परिजनों के अनुसार अपहरण का खुलासा तब हुआ, जब फोन पर अपराधियों ने फिरौती की रकम मांगी. सूत्रों की मानें तो हार्डवेयर व्यवसायी के परिजनों से बदमाशों ने डेढ़ करोड़ की मोटी रकम फिरौती में मांगी. परिजन कुछ समझ पाते और पुलिस उन्हें सहयोग कर पाती, तब तक बुरी खबर आ गयी. व्यवसायी की बदमाशों ने हत्या कर दी. उनकी डेडबॉडी पोखरैरा गांव में मिली है.
अपहृत व्यवसायी जयप्रकाश नारायण के शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं पुलिस भी सकते में हैं. कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के नये एसएसपी मनोज कुमार ने घटना की जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है. जांच का जिम्मा एएसपी को दिया है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही मुजफ्फरपुर में वहां के पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इसे लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर हमलावर बना हुआ है. हमला तब और तेज हो गया, जब वहां की एसएसपी हरप्रीत कौर का तबादला कर दिया गया. पुलिस की किरकिर बनी ही हुई है कि अब जिले के करजा थाने में हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या हो गई है. पुलिस के लिए एक बार फिर मुजफ्फरपुर में चुनौती बढ़ गयी है.