कोलकाता। कोलकाता के उत्तरी उपनगर स्थित नगर बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के सामने मंगलवार को हुए विस्फोट में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बैरकपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आनंद रॉय ने बताया कि विस्फोट में गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। कुल नौ लोग घायल हुए हैं।प्रारंभिक जांच के मुताबिक इमारत के बाहर हुए विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। इमारत में दक्षिणी दम दम नगर निगम के अध्यक्ष पंचू रॉय का कार्यालय भी है। विस्फोट ज्यादा शक्तिशाली नहीं था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक एक सॉकेट बम था। फॉरेंसिक टीम और सीआईडी का बम रोधी दस्ता घटनास्थल का मुआयना कर रहा है। हमने आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना दम दम पुलिस थाना क्षेत्र में काजीपारा स्थित फल की एक दुकान के बाहर सुबह करीब नौ बजे हुई।
अधिकारी ने बताया, प्रारंभ में हमें लगा था कि यह एक गैस सिलिंडर विस्फोट है। लेकिन ऐसा नहीं था। हमें कुछ लोहे की छोटी–छोटी कीलें मिली है लेकिन गनपाउडर की कोई गंध नहीं है। वहीं, रॉय ने दावा किया कि इस हमले के पीछे उसी पार्टी का हाथ है जो पूरे बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर हमले कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह सुनियोजित तरीके से किया गया विस्फोट है। उन्होंने मुझे और अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं को मारने की साजिश रची क्योंकि इससे लोगों में घबराहट पैदा होगी और वह इस क्षेत्र में पैठ बनाएंगे। रॉय ने दावा किया कि घायल लोगों की संख्या 10 है।