मनरेगा मजदूर विकास संगठन के तत्वावधान में सारण में आयोजित समारोह में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगंध कुमार ने नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी, जिला निर्देशिका, प्रखंड प्रभारी , पंचायत प्रभारी, व पंचायत शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए सुगंध कुमार ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के हक में उन्हें संगठित करना उनके व उनके परिवार को शिक्षित व विकसित करना हमारा मूल उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि मजदूरों को संगठित करने व उनके हित के लिए चल रहे विकास कार्यों में जो लोग बाधक बनते हैं उन्हें मुहतोड़ जबाब दें।राष्ट्र हित मे यह काम है।इसलिए किसी भी बिचौलियों से डरने की जरूरत नहीं है।संगठन हर संघर्ष में आपके साथ है।
इस अवसर पर राजेश कुमार ने मनरेगा मजदूरों से संगठन का सदस्य बनने की अपील की।समारोह की अध्यक्षता संगठन के जिला प्रभारी सेराज आलम ने किया।

समारोहों में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह ने शिरकत किया और मजदूर हित में हो रहे कार्यों की सराहना की।