कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में बुधवार से एयर शो शुरू हो गया है। इस दौरान कई फाइटर विमानों ने आसमान में भारत की ताकत का प्रदर्शन किया। एयर शो के दौरान कल बंगलूरू में हादसे का शिकार हुए सूर्य किरण एयरबैटिक्स के पायलट विंग कमांडर साहिल गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राफेल विमान धीमी गति में उड़ा।

लॉइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) ने बंगलूरू एयरशो में करतब दिखाया। इस एयरक्राफ्ट ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटर बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। बंगलूरू एयर शो के दौरान ‘द कोटा डगलस डीसी-3’ विमान ने भी आसमान में उड़ान भरी।
