इस साल के एकेडमी पुरस्कार की घोषणा शुरू हो गई है। लॉस एंजेलिस में चल रहे 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची हैं। साथ ही पुरस्कारों की घोषणा चालू है। अब तक कई फिल्मों और निर्देशक निर्माताओं को पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है

इस बीच भारत के लिए भी खुश खबरी है। ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ की निर्माता रयाक्ता जहताबची,गुनीत मोंगा और मैलिसा बर्टन को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ की निर्माता ऑस्कर आवॉर्ड लेते वक्त भावुक हो गईं। इस दौरान उन्होंने ऑस्कर के सदस्यों और नेटफ्लिक्स का धन्यवाद भी किया। आपको बता दें कि यह फिल्म सिखिया एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले तैयारी की गई है।

यह कंपनी ‘द लंच बॉक्स’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी है। ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस’ फिल्म उत्तरी भारत के हापुड़ की लड़कियों और महिलाओं के गांव में पैड मशीन की स्थापना के इर्द गिर्द घूमती है। यह फिल्म ईरानी- अमेरिकी फिल्म निर्माता रेका जेहाबाची के प्रोजेक्ट पैड के अनुरूप तैयार की गई थी।
