
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनज़र विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी, एसएसबी के सहयोग से विशेष जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जांच अभियान के दौरान रेल पुलिस को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. इस दौरान अलग-अलग जिलों के रेल पुलिस ने दो शातिर चोर, एक शराब तस्कर, समेत सोनपुर (हाजीपुर) रेल थाना के 4 मामलों के आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही देर रात जीआरपी ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चलती ट्रेन में झपट्टा मार कर मोबाइल, बैग व अन्य सामान छीनने वाले झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को रामदयालु से गिरफ्तार कर लिया. तीनों की पहचान प्रद्युमन, विजय और मुकुल के रूप में की गयी है.

रेल एसपी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सघन जांच अभियान के दौरान रेल थाना ने चोरी की योजना बनाते हुए दो युवकों को चोरी की एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकडे गए दोनों शतिर चोरों की पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर निवासी मो. शमीम व सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी मेघु पासवान के रूप में की गयी है. दोनों के खिलाफ मुजफ्फरपुर रेल थाना में कांड संख्या 46/19 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.

वहीं छपरा स्टेशन पर 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी ने संदेह के आधार पर एक युवक के सामानों की तलाशी के दौरान 500 एमएल के 39 पीस ट्यूबोर्ग बीयर कैन बरामद करते हुए शराब तस्कर समस्तीपुर के मोहद्दीनगर थाना के मदुदाबाद निवासी सुबोध कुमार रॉय के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को दिए अपने अविकारोक्ति बयान में बताया की वो पूर्व में भी कई बार शराब की तस्करी कर चुका है. गिरफ्तार शराब तस्कर पंकज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत छपरा रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इधर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी की फ़िराक में जुटे मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर दुर्गास्थान निवासी ऋषि कुमार को रेल पुलिस ने दबोच लिया. रेल एसपी ने बताया की हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार ऋषि एक शातिर चोर है और पूर्व में कई मामलो में जेल की हवा खा चुका है. सोनपुर (हाजीपुर) रेल थाना में उसके खिलाफ चार मामले क्रमशः 26/14, 6/16, 15/16, 69/17 पूर्व से ही दर्ज हैं. गिरफ्तार तीनों शातिर चोरों के बारे में बताया जाता है की वे गांजा, चरस, स्मैक, व्हाइटनर जैसे नशे के आदि हैं और नशा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. रेल पुलिस मामले की जांच करते हुए गिरफ्तार उपर्युक्त आरोपियों से उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में प्रयासरत है.