रेल पुलिस की कार्रवाई में तीन शातिर चोर समेत 7 गिरफ्तार

MEGHU PASWAN & MD. SHAMIM
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनज़र विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी, एसएसबी के सहयोग से  विशेष जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जांच अभियान के दौरान रेल पुलिस को कई सफलताएं भी मिल रही हैं. इस दौरान अलग-अलग जिलों के रेल पुलिस ने दो शातिर चोर, एक शराब तस्कर, समेत सोनपुर (हाजीपुर) रेल थाना के 4 मामलों के आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही देर रात जीआरपी ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर चलती ट्रेन में झपट्टा मार कर मोबाइल, बैग व अन्य सामान छीनने वाले झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को रामदयालु से गिरफ्तार कर लिया. तीनों की पहचान प्रद्युमन, विजय और मुकुल के रूप में की गयी है.
PRADUMN, VIJAY & MUKUL
रेल एसपी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सघन जांच अभियान के दौरान रेल थाना ने चोरी की योजना बनाते हुए दो युवकों को चोरी की एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकडे गए दोनों शतिर चोरों की पहचान काजीमोहम्मदपुर थाना के माड़ीपुर निवासी मो. शमीम व सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी मेघु पासवान के रूप में की गयी है. दोनों के खिलाफ मुजफ्फरपुर रेल थाना में कांड संख्या 46/19 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.
PANKAJ KUMAR
वहीं छपरा स्टेशन पर 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी ने संदेह के आधार पर एक युवक के सामानों की तलाशी के दौरान 500 एमएल के 39 पीस ट्यूबोर्ग बीयर कैन बरामद करते हुए शराब तस्कर समस्तीपुर के मोहद्दीनगर थाना के मदुदाबाद निवासी सुबोध कुमार रॉय के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को दिए अपने अविकारोक्ति बयान में बताया की वो पूर्व में भी कई बार शराब की तस्करी कर चुका है. गिरफ्तार शराब तस्कर  पंकज के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत छपरा रेल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
RISHI KUMAR
इधर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी की फ़िराक में जुटे मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर दुर्गास्थान निवासी ऋषि कुमार को रेल पुलिस ने दबोच लिया. रेल एसपी ने बताया की हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार ऋषि एक शातिर चोर है और पूर्व में कई मामलो में जेल की हवा खा चुका है. सोनपुर (हाजीपुर) रेल थाना में उसके खिलाफ चार मामले क्रमशः 26/14, 6/16, 15/16, 69/17 पूर्व से ही दर्ज हैं. गिरफ्तार तीनों शातिर चोरों के बारे में बताया जाता है की वे गांजा, चरस, स्मैक, व्हाइटनर जैसे नशे के आदि हैं और नशा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. रेल पुलिस मामले की जांच करते हुए गिरफ्तार उपर्युक्त आरोपियों से उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading