नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पुलवामा हमले के बाद उन्होंने एक बयान दिया था, इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। उस बयान के बाद से वो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी नजर नहीं आए। बताया गया कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बीते रविवार खबर आई कि सिद्धू फिर से कपिल के शो में वापसी कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले ही सिद्धू ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिससे उनकी किरकिरी हो सकती है। इस बार उन्होंने वायु सेना की एयर स्ट्राइक पर ही सवाल उठा दिए हैं।

सिद्धू ने पूछा है कि वहां 300 आतंकी मारे गए हैं या नहीं? क्या सिर्फ पेड़ उखाड़ने ही गए थे? नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘300 आतंकी मारे गए ‘हां या नहीं’, वहां आतंकी मारने गए थे या फिर पेड़ उखाड़ने गए थे, क्या ये सिर्फ एक चुनावी नौटंकी थी। सेना का राजनीतिकरण करना बंद करिए, जितना देश पवित्र है उतनी ही सेना भी पवित्र है। ऊंची दुकान, फीका पकवान। इससे पहले सिद्धू ने एक वीडियो भी ट्वीट किया।
इसमें बालाकोट के कुछ स्थानीय निवासी कह रहे हैं कि वहां कुछ भी नहीं हुआ है। इस वीडियो के साथ सिद्धू ने कैप्शन में लिखा- क्या मिलिए ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुपी रहे।पुलवामा हमले के बाद सिद्धू ने कहा था आतंकी हमले को लेकर किसी देश को पूरी तरह से टारगेट नहीं कर सकते हैं। इस बयान के बाद वो ट्रोल हो गए थे। लोगों ने उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ हटाने की मुहिम छेड़ दी थी।
