करीना वैसे तो कूल अंदाज में ही नजर आती हैं लेकिन फैंस की उल्टी सीधी हरकतें देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ता है। निजी जिंदगी से अलग सेलिब्रिटीज को ट्रोल करने का चलन सा चल पड़ा है।
करीना कपूर वैसे तो सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन एक इंटरव्यू में कबूल कर चुकी हैं कि फेक नाम से उनका अकाउंट है और वो सभी पर निगरानी रखती हैं। अरबाज खान के शो में पहुंची करीना कपूर उन यूजर्स पर भड़क उठीं जो बिना किसी वजह ट्रोल करने लग जाते हैं। अरबाज खान का ये शो 12 मार्च से ऑन एयर होगा। उससे पहले यूट्यूब पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है।

शो में अरबाज ट्रोलर्स पर बात करते हैं जो बिना वजह सेलिब्रिटीज पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं। इस शो में करण जौहर, करीना, सोनाक्षी, सनी लियोन और नवाजुद्दीन को दिखाया गया है। करीना को एक यूजर का कमेंट दिखाया जाता है जिसमें वो करीना को सलाह दे रही होती हैं कि ‘अब आप आंटी हो गई हैं, टीएनजर जैसा बनने की कोशिश मत करो।
‘ जिसके बाद करीना कहती हैं कि ‘लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि सेलिब्रिटीज की फीलिंग्स होती है। उनके भी इमोशंस होते हैं। वो सोचते हैं कि सेलिब्रिटीज, एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की कोई फीलिंग नहीं होती। जिसके जो मन में आता है वो लिख देता है।’
