
SITAMARHI (ARUN KUMAR) : सीतामढ़ी के रुन्नी सैदपुर में गत् 20 फरवरी को घटित हत्या और लूट के मामले में पुलिस कस्टडी में बंद दो आरोपियों की मौत के बाद मचे बवाल के बाद सीतामढी के 8 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद अब एसपी अमरकेश डी पर गाज गिरी है। इस मामले में गृह विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया है। उनकी जगह अनिल कुमार को सीतामढ़ी के नये एसपी के रुप में स्थानांतरित किया गया है। जबकि अमरकेश डी को आर्थिक अपराध शाखा का एसपी बनाया गया है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सीतामढी़ डुमरा थाना में पुलिस अभिरक्षा में दो बंदियों की मौत मामले में एसडीपीओ सदर डाॅ. कुमार वीर धीरेन्द्र से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। वहीं डुमरा थानाध्यक्ष द्वारा सरकारी पिस्टल जमा कर फरार होने की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढी के डुमरा थाना में पुलिस अभिरक्षा में हुई दो बंदियों की मौत के बाद अब जोनल डीआइजी ने खुद जांच की कमान संभाल ली है। तिरहुत रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार सिंह द्वारा चर्चित सीतामढ़ी कांड में एसडीपीओ सदर डाॅ. कुमार वीर धीरेन्द्र से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीआईजी ने कहा है कि आरोपित डुमरा थानेदार की गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। फरार रहने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान द्वारा नवनियुक्त एसपी को मामले की सुपरविजन की जिम्मेवारी सौंपते हुये डीआईजी रविन्द्र कुमार सिंह को पूरे मामले की मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है। आरोपित थानेदार की गिरफ्तारी को विशेष टीम छापामारी कर रही है। डुमरा थानाध्यक्ष के फरार रहने की स्थिति में शीघ्र बर्खास्तगी की कार्रवाई की भी बात कही है।

इस मामले में कहा जा रहा है कि कस्टडी में पुलिस ने थर्ड डिग्री का प्रयोग कर दोनों की जान ले ली है। परिजनों ने इसकी हाईलेवल जांच की मांग की है। इस मामले में जोनल आईजी द्वारा आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं इस मामले में डीआइजी रवींद्र कुमार ने तत्कालीन एसपी, डीएसपी सदर, क्यूआरटी जवान और डुमरा थाना के निलंबित थानाध्यक्ष से घटना की बाबत जानकारी ली थी।

मृतक के परिजनो द्वारा पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के रमडीहा निवासी गुफरान और तस्लीम के पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से भी इन्कार करते हुये सीतामढी़ और पूर्वी चम्पारण में जमकर बवाल काटा था। इससे पूर्व डीआइजी रविन्द्र कुमार सिंह ने मामले को लेकर एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई थी।

सीतामढ़ी के डुमरा थाना में पुलिस की पिटाई से हुई लूट व हत्या के एक मामले में गिरफ्तार पूर्वी चंपारण के चकिया थानाक्षेत्र के रमडीहा निवासी मनाउल के पुत्र गुफरान व मुलाजिम के पुत्र तस्लीम की मौत से नाराज लोगों ने गुरुवार को चकिया में शव पहुंचने के साथ जमकर बवाल किया था।

लोगों का आरोप था कि पुलिस ने मंगलवार की रात दोनों युवकों को उठाया और सीतामढ़ी में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई। सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए। साथ ही मारे गए युवकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए।
पुलिस अभिरक्षा में हुई दो मौत मामले में जोनल आईजी ने थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। निलंबित किए जानेवालों में संबंधित थानाध्यक्ष व सात अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
