
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर के बरुराज थाना में पदस्थापित जमादार के खिलाफ मिली शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुये 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया. मुजफ्फरपुर वरीय अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले में सत्यता पाने के उपरांत जमादार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरूराज थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक ज़फर इमाम द्वारा बरूराज थाना क्षेत्र निवासी हरिश्चंद्र से मारपीट के एक मामले में दर्ज़ केस समाप्त करने के एवज में 10 हज़ार रुपयों की मांग की जा रही थी. असमर्थता जताने पर एएसआई द्वारा बार-बार जेल भेज दिए जाने की धमकी दी जाती थी. इस सम्बन्ध में हरिश्चंद्र द्वारा पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दिए आवेदन के आलोक में डीएसपी और उनकी टीम ने पहले परिवादी द्वारा किये गए शिकायत की गोपनीय जांच की। जांच में मामला सही पाया गया। पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृव में निगरानी टीम द्वारा बरुराज थाना के आसपास जाल बिछाया गया. तदुपरांत 10 हज़ार रुपये परिवादी को देकर एएसआई को थाना से बाहर बुलाकर पैसा देने को कहा गया. एएसआई ज़फर इमाम ने जैसे ही पैसे लिए, टीम ने उसे रंगेहाथों मौके पर ही गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और पटना रवाना हो गई. सत्यता की पड़ताल कर मुजफ्फरपुर वरीय अधीक्षक मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बरुराज थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक ज़फर इमाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

