बॉलीवुड डेस्क. सेक्सुअल हैरेसमेंट मामले में हर दिन नए बयान सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सोनम कपूर और कंगना के बीच का है। सोनम ने एक इवेंट के दौरान कंगना की MeToo स्टोरी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था- ‘कंगना कई सारी बातें कहती हैं। कभी-कभी उनकी बातों को गंभीरता से लेना मुश्किल होता है। मैं उनके साहस की तरीफ करती हूं।’
कंगना ने किया पलटवार : सोनम का ये कमेंट कंगना को बिलकुल पसंद नहीं आया। एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के हवाले से एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें कहा गया कि ‘सोनम का इस बात से क्या मतलब है कि कंगना पर विश्वास करना मुश्किल है। जब मैं अपनी ‘मी टू’ स्टोरी शेयर कर रही हूं तो मुझे जज करने का हक उन्हें किसने दिया। सोनम कपूर के पास लोगों पर विश्वास करने या न करने का लाइसेंस है क्या?
सोनम नहीं हैं अच्छी एक्ट्रेस : कंगना ने आगे कहा- उन्हें मेरे आरोप पर विश्वास क्यों नहीं हो रहा है। मैं साफ बोलने वाली इंसान हूं। मैंने कई इंटरनेशनल सब्मिट में युवा प्रेरणा के रूप में देश का प्रतिनिधित्व किया है। मैं अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती। एक दशक तक संघर्ष के बाद मैंने पहचान बनाई है। जबकि वे न तो अच्छी एक्ट्रेस हैं ना अच्छी वक्ता।’
कंगना ने खोले राज : हाल ही में कंगना ने सेक्सुअल हैरेसमेंट की विक्टिम के सपोर्ट में बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा है- विकास और मैं जब 2014 में क्वीन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त वे रोज यही कहते थे कि वे हर दिन नई लड़की के साथ रिलेशन बनाते हैं। कंगना ने कहा- ‘‘हम जब भी मिलते थे वह पीछे से मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। उस वक्त मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।