
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत स्वीप कोषांग के तत्वावधान में सरैया प्रखंड में व्यवसायियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपनी महती भूमिका निभाई. सरैया प्रखंड के बल विकास परियोजना पदाधिकारी ने आज गुरुवार को प्रखंड के सैकड़ों दुकानदारों को मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल कराकर, इस अभियान को नया रूप दिया है.

इसके तहत मिठाई दुकानदारों, रेडीमेड और किराना स्टोर दुकानदारों को प्रेरित किया की वे अपने ग्राहकों को मिठाई, कपडे एवं अन्य सामान मतदाता जागरूकता प्रिंटिंग बैग में उपलब्ध कराएं. सभी दुकानदारों ने विशेषकर कपडे और मिठाई दुकानदार अपने-अपने ग्राहकों को मतदाता जागरूकता प्रिंटिंग बैग में ही सामान दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विद्यालयों में मेहंदी लगाकर और रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं पीएचसी कुढ़नी, साहेबगंज, बंदरा तथा अन्य प्रखंडों में रैली, विचार गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया.

इस अभियान के तहत मतदाताओं को देश के महा त्यौहार में बढ़ चढ़कर लोकतंत्र में सहभागी बनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही युवाओं को देशहित में मतदान कर देश के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने को प्रेरित किया जा रहा है. नए मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2018 में लागू स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, मतदाताओं के बीच ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक जिलों में जिला आइकॉन की भी नियुक्ति की गयी है.
