चैत्र नवरात्रि 2019 : घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां शेरावाली, धन और धर्म की वृद्धि के लिए है खास

इस बार चैत्र नवरात्रि में मां शेरावाली घोड़े पर सवार होकर आएंगी। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 6 अप्रैल से हो रही है, जो 14 अप्रैल तक चलेगी।

आपको बता दे की नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां देवी के किसी भी एक मंत्र का जाप करना बेहद शुभ होगा। इससे घर में सुख-समृद्धि आने के लिए आपको जीवन में आ रही कठिनाइयों से भी छुटकारा मिलेगा।

इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां शेरावाली

इन मंत्र में से कर लें किसी भी एक का जाप, दूर होंगी सभी परेशानियां

1.पंडित राधाश्याम तिवारी के अनुसार इस बार नवरात्रि में “सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते” मंत्र का जाप करना शुभ होगा। ये देवी मां का सिद्ध मंत्र है। इसे पढ़ने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

2.अगर आपके हर काम में बाधाएं आती हैं तो इसे दूर करने के लिए इस “नवरात्रि सर्वबाधा प्रशमन त्रेलोक्यस्याखिलेश्वरी,एवमेव स्वया कर्यमस्म द्वेरिविनाशनम” मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से मुसीबतें दूर होंगी।

3.दुश्मनों के वार से बचने के लिए “करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी, शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापदः” मंत्र का जाप करें। इससे आपके शत्रु चाहक भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे।

4.चैत्र नवरात्रि में “ॐ कुम्भिनी स्वाहा” मंत्र का जाप करने से आपका आकर्षण बढ़ेगा। इस मंत्र को आप पूरे नवरात्रि पढ़ सकते हैं। इसे पढ़ने के बाद देवी मां को लाल रंग का एक फूल जरूर चढ़ाएं।

5.अगर आप नौकरी या व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो “ॐ हुं फट् स्वाहा” मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपको कामयाबी मिलेगी।

6.अपने या परिवार के सदस्यों की रक्षा के लिए नवरात्रि पर “ह्रीं ह्रीं ह्रीं” मंत्र का जाप करें। इसे आप नवरात्रि के बाद भी पढ़ सकते हैं। ऐसा करने से चोट एवं दूसरी मुसीबतों से बचाव होगा।

7. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए “ॐ श्रीं श्रियै नम:” मंत्र को 108 बार पढ़े। दूर होगी और घर में समृद्धि आएगी।

8.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें नवरात्रि में “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्‍म्यै नम:” मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आय के नए स्त्रोत बनेंगे।

9.नवग्रह दोष दूर करने के लिए “ॐ नमो भास्कराय मम् सर्वग्रहाणां पीड़ा नाशनं कुरु कुरु स्वाहा” मंत्र का जाप करें । इससे जीवन में आ रही मुसीबतें खत्म होंगी।

10.दूसरों को वश में करने के लिए “ॐ चि‍भि चिभि स्वाहा” मंत्र का जाप असरदार होगा। इस मंत्र को पढ़ने के बाद रोजाना रात में हवन करें।

पल-पल की खबर जानने के लिए हमें Facebook पर लाइक और Twitter पर फॉलो करें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading