अररिया : नेपाल के सुनसरी जिले में पिछले माह मारे गये इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी खुर्शीद आलम के परिजन को नेपाल की केपी शर्मा ओली सरकार ने 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. साथ ही हत्या के अनुसंधान के लिए प्रहरी कार्यालय विराटनगर के वरिष्ठ प्रहरी उपरिक्षक किशोर दहाल के नेतृत्व में एक टीम भी गठित कर दी गयी है
सितंबर माह की 20 तारीख को अज्ञात अपराधियों द्वारा खुर्शीद आलम की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद यह बात सामने आयी थी कि खुर्शीद आलम की 2008 में भारत के विभिन्न शहरों में हुए शृंखलाबद्ध बम धमाकों में हाथ था. साथ ही बम धमाकों में शामिल आतंकियों को अपने घर में शरण देने का भी आरोप था. भारतीय खुफिया एजेंसी काफी दिनों से उस पर नजर रखे हुई थी.
भारतीय दूतावास के माध्यम से नेपाल सरकार को भी इस बारे में अवगत कराया गया था. उसके परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद भी नेपाल की सरकार की ओर से दिये जाने की सूचना के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि करीबी होने के कारण नेपाल सरकार ने एक तरह से उसके परिजनों को पुरस्कृत किया है. ऐसी आर्थिक मदद नेपाल सरकार शहीदों को देती रही है. इस संबंध में नेपाल के वरीय अधिकारियों का पक्ष अभी सामने नहीं आया है.