
MUZAFFARPUR/VAISHALI : 16 वैशाली लोकसभा चुनाव के मतदान समाप्त होने और सम्पूर्ण क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराये जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन घोष और एसएसपी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वैशाली संसदीय क्षेत्र में निषेधाज्ञा के साथ 1803 बूथों पर 61.79 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ जो कि औसत के बेहतर रहा.

वैशाली संसदीय क्षेत्र में मतदान करने में इस बार भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. महिला मतदाताओं का प्रतिशत 66.48, वहीं पुरुषों का प्रतिशत 57.74 रहा. 5 बूथों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय 6 बजे के बाद भी मतदान होता रहा.

मतदान के दौरान कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 7 अराजक तत्वों को सीसीए एक्ट के तहत और 4 लोगों को मतदान के दौरान बाधा उत्पन्न करने की संभावना के मद्देनजर हिरासत में लिया गया है, जिन्हें मतदान उपरांत छोड़े जाने की जानकारी एसएसपी मनोज कुमार ने दी है.

वैशाली लोकसभा चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल तिरहुत प्रक्षेत्र के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान, डीआईजी रविंद्र कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह समेत पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी ने चुनाव के दौरान क्षेत्रों में घूम घूम कर मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के बनुआ स्थित बूथ संख्या 39 से सुरेश राय पूर्व मुखिया को लिया गया हिरासत में, इस दौरान पूर्व मुखिया समर्थकों ने जमकर हंगामा भी किया. वहीं मीनापुर के बेलाही लच्छी पंचायत के बेलाही लच्छी गाँव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 16, 17, 18 पर मतदाताओं के बीच झड़प की सूचना पर पहुँचे डीएम और एसएसपी ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहित मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमे महिलाएं आगे रही. एकतरफ नए मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर काफी खुश नजर आये, वही चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग मतदाताओं ने भी किसी किसी के सहारे अपने बूथ पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

रविवार की शाम 5 बजे तक वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत मतदान हो चुके थे. अधिकांश बूथों पर शाम 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी और मतदान का क्रम जारी था जिसके आधार पर मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र साहेबगंज पारु और मीनापुर में सुवह 7 बजे से शाम 4 बजे तक तथा कांटी, मोतीपुर और वैशाली में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ.

शुरुआती दौर में काँटी क्षेत्र के बूथ संख्या 39, 135, और 141 पर वोटिंग मशीन में खराबी आ जाने के कारण मतदान 20 से 35 मिनट बिलंब से शुरू हुआ. वहीं काँटी के बूथ 117 और 118 पर मतदाताओं ने सड़क नही तो वोट नही का मुद्दा बनाकर वोट का बहिष्कार किया.

पारु के बूथ 240 और 310 साहेबगंज के 12,62 और 137 मोतीपुर के 66 तथा मीनापुर के 67 नम्बर बूथ पर वोटिंग मशीन में खराबी के कारण मतदान में बाधा उत्पन्न हुई. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयुक्त, डीएम, एसएसपी के साथ साथ जिले के सभी आला अधिकारी क्षेत्र में घूम घूमकर स्थिति का जायजा लेते रहे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण विधानसभा के 250 से ज्यादा क्षेत्र में वीडियोग्राफी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट और अर्द्ध सैनिक बलों मुस्तैदी से मतदान सम्पन्न कराया. जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने इसको बेहतर किया है. जिला प्रशासन द्वारा घोषित तीन नक्सल प्रभावित इलाके क्रमश: पारु, साहेबगंज और मीनापुर में भी मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा.

वहीं सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने सभी संवेदनशील बूथों पर निगरानी के साथ साथ जरूरी निदेश दिया. वहीं साहेबगंज समेत कई नक्सल प्रभावित इलाक़ो में जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने स्वयं स्थिति का लगातार माॅनिटरिंग किया.
