बंगाल में जारी सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डायमंड हार्बर में आयोजित अपनी रैली के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकात में अमित शाह रोड शो में हंगामे के बाद पैदा हुए हालात को लेकर गुस्से में नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंंने राहुल गांधी की तर्ज पर पीएम मोदी पर चौकीदार चोर है का नारा भी उछाला। साथ ही राम मंदिर को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके प्रधानमंत्री पिछले पांच सालों में एक राम मंदिर नहीं बना पाए और आप ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा बनाने की बात करते हैं? इसके लिए बंगाल की जनता आपके सामने भीख नहीं मांगेगी।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मंगलवार को आपका गुंडा नेता यहां आया था। उन्होंने कहा कि बंगाल कंगाल है। इसके बाद ममता ने लगातार कई बार रैली में लोगों की भीड़ से पूछा कि आप बताइए, क्या बंगाल कंगाल है? क्या बंगाली कंगाल हैं? इस पर लोगों ने चिल्लाकर उनके सवालों का जवाब दिया।

इसके बाद ममता बनर्जी ने कुछ दिनों से दबे हुए चौकीदार के नारे को भी हवा दे दी। उन्होंने लोगों से ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाने की अपील की। इसके बाद ममता मंच से चौकीदार-चौकीदार कहती रहीं और लोग उनका जवाब देते रहे। इसके साथ ही ममता ने मंच से चिल्लाकर कहा, ‘गली गली में शोर है, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, बंगाल, दिल्ली, तेलंगाना में शोर है’, जिसपर लोगों ने चौकीदार चोर है का नारा लगाकर जवाब दिया। चौकीदार के नारे लगाने के लेकर ममता ने रैली में मौजूद पुरुषों और महिलाओं के बीच मुकाबला भी करवाया। उन्होंने कहा कि आज आप नारे लगाते जाईए, मैं सुन रही हूं।

गौरतलब है कि सातवें और आखिरी चरण के मतदान के तहत 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर मतदान होना है। डायमंड हार्बर लोकसभा सीट भी उन्हीं में से एक है। यहां से भाजपा के निलांजन रॉय, कांग्रेस के सौम्य रॉय और तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।
