भारतीय स्टेट बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट www .sbi.co.in पर 15 मई, 2019 को जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) प्रवेश पत्र 2019 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी जिन्होंने एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट से पीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 10 अगस्त, 2019 को अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 01 जून, 2019 है। आपको बता दें कि SBI क्लर्क परीक्षा 2019 में कुल पदों की संख्या 8,904 हैं। वे उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं वे अपने परीक्षा परिणाम को भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अभी डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क पीईटी 2019 प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए नियमो का पालन करें।

भारतीय स्टेट बैंक प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड-
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in/careers पर जाएं।
2. मुख पृष्ठ पर दाईं ओर उम्मीदवारों को “भारतीय स्टेट बैंक में जूनियर एसोसिएट्स (क्लर्क) की भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
4. यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा।
5. मांगी गई पंजीकरण संख्या और पासवर्ड / डीओबी दर्ज करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
6. एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
