MUZAFFARPUR : क्राईम कंट्रोल हेतु एसएसपी ने की पश्चिमी अनुमण्डल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पांचवे चरण के चुनाव सम्पन्न होने के उपरांत आगामी 23 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. मतगणना उपरांत और इससे पूर्व जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला मुख्यालय के दिशा निर्देश के आधार पर अनुमंडलवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत पश्चिमी अनुमण्डल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे. बैठक के दौरान मतगणना के के क्रम में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ ही क्यूआरटी टीम की तैनाती रहेगी. बैठक में एसएसपी ने अफवाह फैलाने वालों और मनगढंत और झूठे दुष्पकरचार, रुझान आदि फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उपस्थित थानाध्यक्षों को दिये. उन्होंने गत् मंगलवार को जोनल आईजी की अध्यक्षता में हुई बैठक के प्रमुख अंश दोहराते हुये कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वाले और अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में विफल पाये जाने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

एसएसपी ने हाल के दिनों में सीएसपी और माईक्रो फिनांस कर्मियों के साथ घटित लूट व छिनतई की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुये अविलम्ब मामले का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही. उन्होंने अब तक हुई लूट की घटनाओं में मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की है.

उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक से लूट की घटनाओं में पर्यवेक्षण प्रतिवेदन तलब करते हुये लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने के आदेश देते हुये कहा कि संबंधित क्षेत्रों में अभियान चलाकर चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई के साथ ही उद्भेदित मामलों में उपलब्ध ठोस साक्ष्य और प्रमाण के आधार पर आरोप पत्र दाखिल कर स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को सजा दिलवाई जाये.

एसएसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों और लुटेरों पर कड़ी नजर रखें और सूचना तंत्र के माध्यम से उनके संगठित गिरोहों पर नकेल कसने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. ट्रिपल सवार वाहनों की सघन चेकिंग और तलाशी के उपरांत वाहन सवारों का सत्यापन करें. हाई स्पीड बाईकों पर. के विशेष सत्यापन की जरूरत है. लूट की घटनाओं में हाई स्पीड बाईकों से ही आपराधिक घटनायें घटित होने के मामले प्रकाश में आये हैं.

बैठक के अंत में एसएसपी ने मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में कहा कि अपराध नियंत्रण में किसी किस्म की कोई लापरवाही नाकाबिले-बर्दाश्त है. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक को संबंधित क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर पुलिस गश्ती का मुआयना करने और थाना स्तर पर निरीक्षण करने के निदेश दिये. इसके साथ ही थानाध्यक्षों के नेतृत्व में दैनिक आधार पर इलाकों में नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच अभियान चलाये जाने के भी आदेश दिये. एसएसपी द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुये जिले में प्रवेश करने वाले इंट्री प्वाइंट समेत शलाब तस्करी के संभावित रास्तों पर भी चौकसी बरतने के निदेश दिया गया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading