भागलपुर. सृजन घोटाला की सीबीआई जांच में एक बार फिर से तेजी आ गई है। गुरुवार की दोपहर को सीबीआई की टीम भागलपुर पहुंची। इसके साथ ही सरगर्मी तेज हो गई। सीबीआई की टीम ने भागलपुर से बैंक ऑफ बड़ौदा की एक तत्कालीन क्रेडिट मैनेजर व बड़े व्यवसायी को पूछताछ के लिए उठाया है।
संबंधित बैंककर्मी भागलपुर के घंटाघर स्थित बैंक की शाखा में क्रेडिट मैनेजर के तौर पर कार्यरत थी और वर्तमान में वह कोलकाता के एक ब्रांच में मैनेजर के तौर पर काम कर रही है। साथ ही सीबीआई ने शहर के एक बड़े व्यवसायी को भी अपने साथ ले गयी है। इस व्यवसायी के खलीफाबाग चौक पर शापिंग मॉल हैं।

बताया जा रहा है कि संबंधित व्यवसायी के सृजन समिति की संचालिका मनोरमा देवी से नजदीकी थी। लेकिन मनोरमा देवी के निधन के बाद उसने अपने को सृजन महिला विकास सहयोग समिति से अलग हो गया।
सीबीआई की टीम इस व्यवसायी से कई दौर की पूछताछ पहले भी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि ये व्यवसायी पहले सृजन का एकाउंट देखता था। बाद में राशि बैंक से सृजन में ट्रांसफर करने के लिए अफसरों से लाइजनिंग भी करता है। इस दौरान ही उसने करोड़ों की संपत्ति बनाई और शहर में शॉपिंग मॉल खोलकर व्यवसायी बन गए।

जानकारी के मुताबिक सृजन के कई एसोसिएट से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। इसके साथ ही मनोरमा देवी के घर पर भी सीबीआई के जाने की संभावना जताई जा रही है। सीबीआई के दोबारा भागलपुर में आने से सृजन से जुड़े शहर के कई बड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। गुरुवार की दोपहर में जब सीबीआई शहर पहुंची तो मुख्य बाजार में भी चर्चा तेज हो गई। कई व्यवसायियों को उठाने की बात सामने आने लगी।
बता दें कि सृजन घोटाला 2017 के अगस्त में उजागर हुआ। इसके बाद उसी माह के अंत में जांच सीबीआई के जिम्मे चली गई। तब से लेकर सीबीआई ने कई लोगों ने पूछताछ की। कई के मामले सीबीआई कोर्ट में चल रहे हैं। दर्जनभर से अधिक बैंकों के अफसर से लेकर कर्मियों से पूछताछ की जा चुकी है।

प्रशासनिक अफसरों व कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकी है। इनमें पूर्व जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, पूर्व एडीएम राजीव रंजन सिंह, पूर्व नाजिर अमरेंद्र यादव, राकेश यादव, राकेश यादव सब पटना के बेउर जेल में बंद हैं। जानकारी के मुताबिक सृजन से जुड़े हुए एसोसिएट पर अब कार्रवाई की सीबीआई तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में सीबीआई की टीम भागलपुर पहुंची है। बताया जा रहा है कि अभी अगले दो दिनों के अंदर कई व्यवसायी और सृजन से जुड़े एसोसिएट से सीबीआई पूछताछ के लिए उठाएगी।