Mi Band 4 आज यानि 11 जून को चीन में लॉन्च कर दिया है। एमआई बैंड 4 में कलर एमोलेड डिस्प्ले है और डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास का प्रोटेक्शन है। Mi Band 4 में सिक्स एक्सिस एक्सिलरेटोमीटर मिलेगा। इस एमआई बैंड 4 में पेमेंट के लिए अलीबाबा के एलीपे का सपोर्ट दिया गया है।

कीमत की बात की जाय तो चीन मे इसकी शुरुआती कीमत 169 चीनी युआन यानि करीब 1,700 रुपये है। वहीं इसके एनएफसी सपोर्ट वाले वेरियंट की कीमत 229 चीनी युआन यानि करीब 2,300 रुपये है। एमआई बैंड 4 का एक एवेंजर्स सीरीज भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 349 युआन यानि करीब 3,500 रुपये है। इसकी बिक्री चीन में 16 जून से शुरू होगी।

भारत में इसकी लॉन्चिंग की अभी कोई खबर नहीं है।
कम्पनी ने इस बार भी अपने एमआई बैंड 4 में 0.95 इंच की OLED डिस्प्ले दी है। नए मॉडल में माइक का सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप इसे वॉयस कमांड दे सकते हैं। सिक्स एक्सिस एक्सिलरेटोमीटर की मदद से यह सभी प्रकार की गतिविधियों को ट्रैक करने में सक्षम है। यह वाटरप्रूफ है।