अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का पिछले दिनों नि’धन हो गया। इस दौरान उनकी बेटी निसा को ट्रोल किया गया। निसा की नई तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ नजर आई थीं। बेटी को ट्रोल किए जाने पर अजय देवगन ने अब करारा जवाब दिया है।

बेटी के बचाव में अजय देवगन ने कहा कि ‘जो लोग ये करते हैं उनका माइंडसेट वैसा ही होता है। ‘हमें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है। ना ही हम ऐसी बातों को तवज्जो देते हैं जो झूठी आईडी से कमेंट करते रहते हैं।’

डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में अजय देवगन ने बच्चों के करियर के सवाल पर कहा कि ‘निसा का बॉलवुड में आने का कोई इरादा नहीं है। वहीं मेरा बेटा अभी बहुत छोटा है।’ बता दें कि वीरू देवगन का निधन 27 मई को हार्ट अटैक से हुआ था। दादा के नि’धन की खबर सुनकर निसा सिंगापुर से भारत आई थीं।
देवगन अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। कुछ दिन पहले जब निसा को उसकी ड्रेस को लेकर ट्रोल किया गया तो अजय देवगन ने कहा था, ‘वो सिर्फ 15 साल की है। लोग ये भूल जाते हैं और कुछ भी बकवास करते हैं। 