एक म्यूजिक वीडियो में अपनी अदाओं के चलते वायरल हुईं प्रिया प्रकाश वॉरियर जल्द ही फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से अपना बॉलीवुड डेब्यु करने जा रही हैं। प्रिया को उम्मीद है कि ये फिल्म उनके करियर में काफी अहम साबित होगी। लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही वह विवादों में आ गई है। प्रिया अपने अगले प्रोजेक्ट ‘लव हैकर’ पर काम शुरू कर चुकी हैं।

बैचलर ऑफ कॉमर्स के आखिरी साल में है प्रिया और अपने कामकाज के बिजी शिड्यूल के चलते कॉलेज पर कम ध्यान दे पाती हैं। प्रिया ने बताया कि उनके टीचर चाहते हैं कि वे अपनी पढ़ाई पर एक्टिंग से अधिक ध्यान दें। प्रिया ने कहा कि उनके टीचर अपनी जगह सही हैं लेकिन वह एक्टिंग करना चाहती हैं।

बीते साल कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर छा गई थीं एक विडियो वायरल हुआ जिसमें प्रिया और अब्दुल आंखों-आंखों में इशारे कर रहे थे। वीडियो में आंख मारती प्रिया लोगों को इतनी पसंद आईं किवो देखते ही देखते देश में क्या विदेश तक में मशहूर हो गईं। इसके बाद उनको कई विज्ञापनों में भी देखा गया, यहां तक कि उनकी लोकप्रियता को देखकर फिल्म में भी उनका रोल बढ़ाया गया।