बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘लव आजकल 2’ में किन्नौर की खूबसूरत वादियां एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। अगले हफ्ते से इम्तियाज अली किन्नौर में फिल्म की शूटिंग करने आ रहे हैं। फिल्म में सारा अली खान हीरोइन हैं जबकि कार्तिक आर्यन मुख्य अभिनेता की भूमिका में हैं।
रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म की शूटिंग के लिए किन्नौर आने वाले हैं। किन्नौर में शूटिंग लोकेशन फाइनल करने के लिए इम्तियाज अली 25 मई को शिमला आए थे। शूटिंग साइट फाइनल होने के बाद अब सेट तैयार कर लिए गए हैं। 20 जून से 4 जुलाई तक शूटिंग चलेगी।

टाइटल ट्रैक किन्नौर में ही फिल्माया जाएगा। फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। ‘लव आजकल 2’ सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म फिल्म ‘लव आजकल’ का सीक्वल है। यह सुपर हिट साबित हुई थी। स्थानीय समन्वयक दीपक भागड़ा और मनु सूद ने बताया कि शूटिंग के लिए लोकेशन फाइनल कर दी गई है।