भारत में होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपना पहला BS-6 इंजन वाला Activa 125 को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल है। यह स्कूटर बिना आवाज़ किये स्टार्ट होता है। इस अवसर पर Bollywood एक्टर और कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर अक्षय कुमार और तपसी पन्नू भी मौजूद रही।
Activa 125 फुल मैटेल बॉडी का बना है। और बात फीचर्स की करें तो इसमें एक खास फीचर्स ‘Silent Start With ACG’ को शामिल किया है।

इसके अलावा इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर भी लगा दिया है जोकि सेफ्टी के लिए काफी अच्छा फीचर है। इतना ही नहीं अब नए Activa 125 में रियल टाइम माइलेज की भी जानकारी मिलेगी। नया Activa 125 में फ्यूल डलवाने के लिए अब आपको सीट ऊपर करने की जरूरत नहीं है कंपनी ने एक्सटर्नल फ्यूल डलवाने की सुविधा कर दी है, यह फीचर TVS के स्कूटर्स में देखने को मिलता है।

इसके अलावा अब इसमें सामान रखने के लिए भी काफी जगह मिलती है। होंडा Activa 125 पर 3 साल स्टैण्डर्ड+3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड की बेस्ट इन सेगमेंट वारंटी दी जा रही है जोकि ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
इस साल सितम्बर में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी, फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है