भारत में साल भर में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स भरना जरूरी है। आइये जानते है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के फायदों के बारे में। इनकम टैक्स भरने से आपको ने केवल अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलती है, बल्कि आपको लोन भी आसानी से मिल जाता है। इतना ही नहीं, आपको बीमा लेने में और प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने में होगी आसानी हो सकती है।

चलिए जानते है कैसे…
लोन लेते समय बैंक या कोई भी वित्तीय संस्था सबसे पहले आपकी आय देखती है। आपकी वित्तीय क्षमता के हिसाब से ही आपको लेन दिया जाता है। ऐसे में आपके द्वारा फाइल किया गया इनकम टैक्स रिटर्न काम आ सकता है। आईटीआर से आपकी आमदनी की पुष्टि हो सकती है। ऐसे बहुत से वित्तीय संस्था हैं जो आपकी आईटीआर में दी गई जानकारी के आधार पर ही लोन देती हैं।

इसलिए लोन लेने के लिए “आईटीआर” मददगार साबित हो सकता है। लोन के अतिरिक्त अगर आप बीमा कवर लेना चाहते हैं, तो भी आईटीआर आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। बीमा कवर लेने के लिए बहुत सी बीमा कंपनियां आपसे आईटीआर मांगती हैं। बीमा कंपनियां आईटीआर के जरिए आपकी आय और आपकी नियमितता परखती हैं।
बिजनेस चलाने वालों के लिए आईटीआर बेहद लाभदायक हो सकता है।
