वीवो जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro लॉन्च करने वाली है, लेकिन कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है। वहीं इस बात की पुष्टि हो गई है कि Vivo Z1 Pro की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। वीवो जेड1 प्रो को अभी तक किसी भी देश में लॉन्च किया गया है। ऐसे में वीवो के जेड सीरीज का पहला फोन सबसे पहले भारत में ही लॉन्च होगा। कंपनी ने इस फोन का यूट्यूब पर एक टीजर भी जारी किया है।

इसमें इन-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा। ऐसे में इस तरह के कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला वीवो का यह पहला फोन होगा। कैमरे के साथ आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है कि फोन में वाइड स्क्रीन मिलेगी जो कि वीडियो देखने वालों के लिए तोहफा होगा।

इसके अलावा अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पूरे दिन की बैटरी मिलेगी। साथ ही बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा Vivo Z1 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा होगा ।