आदित्य पंचोली की जरीना वहाब ने कंगना रनौत के आदित्य पर लगाए आरो’पों को बेबुनियाद बताया है। जरीना ने कहा-‘मैं उन्हें बाकी लोगो से बेहतर जानती हूं। उन्होंने कभी मुझसे कुछ नहीं छुपाया है।’ इसके साथ ही जरीना ने कहा कि कोई किसी पर रे’प का आरोप तब कैसे लगा सकता है जबकि वो उसके साथ लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहा हो।

दरअसल डेक्कन क्रॉनिकल को दिए इंटरव्यू में जरीना ने आदित्य पर लगे आ’रोप पर खुलकर बात की और कहा- ‘चूंकि आपसे किसी का रिलेशन खत्म हो गया है और वो शख्स आगे बढ़ गया है। तो क्या हम उस पर शो’षण का आ’रोप लगा देंगे।’

इसके साथ ही जरीना ने कहा- मैं अद्तिया को अच्छे से जानती हूं। मुझे पता है कि क्या हुआ था, लेकिन आदित्य ने कुछ भी ग’लत नहीं किया था।’ एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में जरीना ने कहा- कंगना मेरे पति को साढ़े चार साल डेट कर रही थी, मैं कैसे कह दूं कि वो मेरी बेटी जैसी है?’