बॉलीवुड अदाकारा एशा देओल ने 10 जून को एक बेटी को जन्म दिया था । इसकी जानकारी एशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर दी थी । एशा ने बेटी का नाम मिराया रखा है । अब एशा की न्यू बॉर्न बेबी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं ।

अस्पताल से निकलते हुए एशा और भरत ने अपनी दोनों बेटियों के साथ पोज दिए । दूसरी बेटी के जन्म पर एशा ने कहा था, ‘मैं और भरत बहुत खुश हैं । हमें खुशी है कि हमारे परिवार में दूसरी बेटी आई है । भरत लकी हैं कि उनके आस-पास अब तीन महिलाएं होंगी ।’
एशा ने हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के बारे में बताया कि उनके लिए इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं है। सेलिब्रेशन का समय पहले ही शुरू हो चुका था।
