आशिक बनाया अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शो’षण का आरोप लगाया था । लंबी जांच के बाद पुलिस ने इस मामले को बंद करने का फैसला लिया है। जांच में तनुश्री दत्ता के अ’रोपों को आधारहीन माना गया। इस केस में पुलिस ने ‘बी रिपोर्ट’ फाइल की है।

बी रिपोर्ट तब फाइल की जाती है जब पुलिस को आ’रोपी खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिलता है। वहीं तनुश्री के वकील का कहना है कि वो हार नहीं मानेंगे और न्याय के लिए आगे अपील करेंगे।
तनुश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘वो लंबे समय तक एक ट्रॉमा से गुजरी हैं । मैंने बॉलीवुड में आने के बाद कई तरह के दु’ख झेले हैं। मैंने ये सब भूलना चाहा लेकिन मेरे अंदर गु’स्सा था । मुझे लगा कि उसकी हिम्मत कैसे हुई मेरे साथ ये सब करने की।

वो बच कैसे सकते हैं और इंडस्ट्री के लोग उनके साथ लगातार काम कर रहे हैं।’ ‘मुझे लगा कि क्या मैं इस काबिल नहीं हूं कि सेक्सी रोल कर सकूं । बहुत सोचने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इन सबकी जिम्मेदार मैं नहीं हूं । इंडस्ट्री में बहुत सारे बु’रे लोग हैं और मैं इन सबके बीच फंस गई थी । फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में नाना पाटेकर ग’लत व्यक्ति थे । गणेश आचार्या और उनका गैंग भी इसमें शामिल था ।’ ‘मुझे वो फिल्म नहीं करनी चाहिए थी ।