
MUZAFFARPUR : अप’राध नियंत्रण की दिशा में मुजफ्फरपुर पुलिस कमर कस चुकी है और अप’राधियों पर कार्रवाई करते हुए पर्याप्त सा’क्ष्य और हथि’यारों के साथ गिर’फ्तार कर रही है. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर मनियारी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 शा’तिर लु’टेरों को ह’थियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया की बीते बुधवार को कु’ख्यात अप’राधकर्मी मनीष कुमार अपने साथियों के साथ कच्ची-पक्की से केरमा जाने वाली सड़क पर स्थित जम्हरूआ के निकट पंचायत सरकार भवन रोड पर सुनसान जगह पर किसी आप’राधिक घटना को अं’जाम देने की योजना बना रहा है. प्राप्त सूचना पर मनियारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व पुलिस टीम सश’स्त्र पुलिस बल के साथ उक्त स्थल की घे’राबं’दी कर छा’पेमारी की.

छापेमारी के क्रम में तीन अप’राधियों को हथि’यार के साथ गिर’फ्तार कर लिया. गिर’फ्तार अप’राधियों की पहचान सदर थाना के अतरदह निवासी मनीष कुमार, नागमणि और विनोद कुमार के रूप में की गई. तलाशी के दौरान इनके पास से 7.65 बो’र का एक देशी पि’स्तौल, 7.65 बो’र के दो जिन्दा कार’तूस, दो मोबाइल, तीन कार्टून अवैध विदेशी श’राब बरा’मद किया गया.

इस दौरान गिर’फ्तार लु’टेरों द्वारा पहने हुए कपड़ों के आधार पर इनकी पहचान 18 मई को अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के पास स्थित फ्लिपकार्ट नामक आनलाईन कुरियर कंपनी के दफ्तर में हुई 5 लाख की लू’टकांड को अंजाम देने वाले अप’राधियों के रूप में चि’न्हित किया गया, जिसमें पुलिस के समक्ष हुई पूछताछ में इन्होंने अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. अहियापुर के फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कुरियर कंपनी के सीसीटीवी में लू’ट के दौरान क़ैद घटनाक्रम के वीडियो फुटेज में अप’राधियों के पहनावे और हुलिए के आधार पर इनकी पहचान हो सकी है.

गौरतलब हो की 18 मई को अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के पास स्थित फ्लिपकार्ट नामक आनलाईन कुरियर कंपनी के दफ्तर को निशाना बनाते हुये कारबाईन और पिस्टल से लैस तीन बाईक पर सवार आधा दर्जन अप’राधियों ने कार्यालय के मैनेजर सुजीत कुमार और डिलीवरी ब्यॉय को हथि’यार के बल पर बं’धक बना कर अप’राधकर्मियों ने मैनेजर के टेबल की दराज में रखे कंपनी के 5 लाख रुपये लू’टकर दादर की और फ’रार हो गए थे.

एसएसपी ने बताया की गिर’फ्तार लु’टेरों पर मनियारी, कुढ़नी अहियापुर थाना में आ’र्म्स एक्ट समेत लू’ट, छि’नतई के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम पूछताछ कर और बरा’मद मोबाइल नंबर और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस अन्य अप’राधियों की पहचान कर अग्रेत्तर कार्रवाई रही है. पुलिस छा’पेमारी के दौरान मनियारी थानाध्यक्ष पुअनि मुकेश कुमार के साथ ही पुअसनि विद्याशंकर सिंह, पुअसनि नँदलेश यादव, पुअसनि नन्दजी दुबे, चौकीदार मो. जैद और मनियारी थाना की सश’स्त्र पुलिस बल शामिल थे.
