अभिनेता इमरान हाशमी ने नौ साल पहले वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में शोएब खान नाम के डॉन का किरदार निभाया था और जॉन अब्राहम छह साल पहले शूट आउट एट वडाला में मान्या सुर्वे बने थे । जॉन अब्राहम को शूट आउट एट वडाला औऱ जिंदा में निर्देशित कर चुके संजय गुप्ता इस नई फिल्म के भी निर्देशक होंगे।

पिछले 25 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय संजय गुप्ता की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और फिल्म के अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। संजय गुप्ता की जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म का नाम मुंबई सागा रखा गया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इस फिल्म को संजय गुप्ता और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
