टिक टॉक पर लोग तरह तरह के वीडियो बनाने लगे हैं। कोई ज’हरीले सांप के साथ वीडियो बना रहा है तो कोई पि’स्तौल के साथ टिक टॉक वीडियो बना रहा है। गुरुवार को ही टिक टॉक वीडियो बनाते समय गो’ली चल जाने के कारण शिरडी में एक युवक की मौ’त हो गई है।
इसके बाद तमिलनाडु में एक महिला ने टिक टॉक वीडियो बनाने से मना करने पर आत्मह’त्या कर ली है। यह पूरा मामला तमिलनाडु के अरियालुर का है जहां 24 वर्षीय एक महिला को उसके पति ने टिक टॉक वीडियो बनाने को लेकर डां’टा था।

जिसके बाद महिला ने ज’हर पीते हुए अपना आखिरी वीडियो बनाया और पति को भेज दिया। परिवारवालों का कहना है कि महिला को टिक टॉप पर वीडियो बनाने की इतनी लत हो गई थी कि वह परिवार और बच्चों का भी ध्यान नहीं रख पाती थी।
पत्नी की इस आदत से परेशान पति ने फोन पर डां’टा। इसके बाद पति की डां’ट से महिला इतनी आ’हत हो गई कि उसने ज’हर पीते हुए वीडियो बनाया। महिला ने म’रने से पहले वीडियो को पति को व्हाट्सएप पर भी भेज दिया।
