
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : वैशाली जिले में थाना क्षेत्र का वि’वाद महंगा पड़ा दो थानेदारों को. मामले में डीजीपी के संज्ञान लेने के बाद डीआईजी ने वैशाली एसपी की अनुशंसा पर दोनों थानेदारों को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं.

मामला वैशाली जिले दो थाना से संबंधित बताया जा रहा है जहां सीमा वि’वाद में दो थानेदारों ने श’व को उठा कर विधिसम्मत कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा. जानकारी के अनुसार गत 9 जून को दोपहर 12 बजे महनार के प्रभारी थानाध्यक्ष विमल कुमार को एक श’व बरा’मद होने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुये घट’नास्थल पर सअनि अवधेश कुमार सिंह को भेजा गया.

अवधेश कुमार ने श’व को तिनपुलवा के पास महनार-सहदेई ओपी सीमा पर पड़े होने की जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष को दी. जिसपर महनार थानाध्यक्ष विमल कुमार ने सहदेई ओपी अध्यक्ष रवि किशोर तिवारी को मौके पर पहुँचने का निर्देश देते हुये स्वयं भी पहुँचे, पर दोनों थानाध्यक्षों ने सीमा वि’वाद की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया.

इस बीच सीमा विवाद में दो थानाध्यक्षों द्वारा श’व नहीं उठाये जाने पर एक मीडियाकर्मी की सूचना पर महनार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा महनार प्रभारी थानाध्यक्ष विमल कुमार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम हेतु भेजते हुये अग्रेत्तर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिये गये थे. बावजूद इसके श’व बरामद कर विधिसम्मत कार्रवाई करने में विलंब किया गया.

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय तक मामले की जानकारी होने पर संज्ञान लेते हुये तिरहुत रेंज के डीआईजी रविन्द्र कुमार को तत्क्षण मामले की जांच कर दोषी थानेदारों को निलंबित करने के दिशा निर्देश दिये. डीजीपी ने कहा कि कई बार चे’तावनी देने के बावजूद पुलिसकर्मी अपनी का’र्यशैली में सु’धार नहीं ला रहे हैं. अप’राध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारत में सीमा/क्षेत्र विवाद आडे़ नहीं आना चाहिये. उक्त दोनों पुलिसकर्मियों की कार्यशैली कर्तव्य के प्रति लाप’रवाही दर्शाती है. यह सबक है उन सभी पुलिसकर्मियों के लिये जो सीमा वि’वाद को मुद्दा और बहाना बनाकर कर्तव्य में शि’थिलता बरतने का कार्य करते हैं.

जबकि पूर्व में ही जोनल आईजी द्वारा कई बार कहा जा चुका है कि अप’राध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण में संबंधित जिला की पुलिस एक यूनिट के रुप में कार्य करें. कभी भी सीमा विवाद या क्षेत्रा’धिकार बाधक नहीं होना चाहिये.

वैशाली के दो थानाध्यक्षों की कर्तव्यही’नता को गंभीरता से लेते हुये जांचोपरान्त तिरहुत रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने वैशाली पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों की अनुशंसा के आलोक में महनार थानाध्यक्ष विमल कुमार और सहदेई ओपी अध्यक्ष रवि किशोर तिवारी को तत्काल प्रभाव से नि’लंबित करने के आदेश जारी किये हैं.

डीजीपी द्वारा जांच व कार्रवाई के आदेशोपरांत डीआईजी ने जांच में दोनों थानाध्यक्षों के खिलाफ आरोप सत्य पाया. डीआईजी ने कहा कि जांच में दो थाना क्षेत्रों के वि’वाद में श’व बरा’मदगी कर विधिसम्मत कार्रवाई करने में उदासीनता बरतना उक्त दोनों थानाध्यक्षों की अयोग्य पुलिस पदाधिकारी के गुणों को परिलक्षित करता है. नि’लंबित थानाध्यक्षों को निलंबन की अवधि में सामान्य जीवन यापन भत्ता पर मुख्यालय पुलिस केन्द्र वैशाली में योगदान देने के आदेश जारी किये गये हैं.
