5 जून को रिलीज हुई फिल्म भारत ने गुरुवार तक कुल 172 करोड़ 19 लाख रुपये की कमाई कर ली है। दबंग खान यानि सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत अपनी रिलीज के नौवें दिन भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में 18वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रही।

इस शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों फिल्मों गेम ओवर और मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल की ओपनिंग उम्मीद से काफी कम रहने का फायदा भारत को दूसरे हफ्ते में भी मिलता नजर आ रहा है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अभी तक दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी 171 करोड़ 10 लाख रुपये की कमाई के साथ 18वें नंबर पर थी। अब इस स्थान पर सलमान खान की भारत ने कब्जा कर लिया है।
