बिहार के काराकाट से बहुत ही बेहतरीन खबर आ रही है कि श’हीद कमांडो ज्योति प्रकाश निराला की बहन की शादी थी और क्या हुआ ये सुन कर आप गर्व महसूस करेंगे उनकी बहन की शादी में 100 जवान पहुँचे और श’हीद के साथी कमांडोज ने अपनी हथेलियों पर उनकीं बहन की वि’दाई कि.

बता दें कि गांव की परंपरा के मुताबिक, शादी की रस्मों के अलावे सभी कार्यक्रमों में सेना के जवान, गरुड़ क’मांडो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया हैं. शहीद की बहन शशि कला ने भा’युक होकर बताया कि गरुड़ कमांडो को देखकर भाई की कमी नहीं खली. जानकारी की मुताबिक वायुसेना की इस टीम में 100 गरुड़ कमांडो थे.

अच्छी बवत तो ये है कि कमांडो में शामिल सभी सदस्यों ने 3 जून को हुई शशि कला की शादी का पूरा का पूरा खर्च भी उठाया. और साथ ही उन्होंने शहीद के पिता की आर्थिक मदद भी की. शादी की सभी तैयारियों का जायजा लिया तथा दो दिनों तक रुक कर शादी को पूरी संपन्न कराई.

Input : Hindustan