दिल संबंधी बी’मारी के चलते मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है। ये चौथी बार है जब उन्हें अस्पताल में एडमिट कराने की जरूरत पड़ी । साल 2004 में उन्हें पहली बार हार्ट अ’टैक आया था । ‘द साइट मीडिया’ के सीईओ लोकेश ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘डायरेक्टर मणिरत्नम दिल संबंधी बी’मारियों की वजह से ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।’

मणिरत्नम ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी बहुत काम किया है । बॉलीवुड में उन्होंने ‘बॉम्बे’, ‘दिल से’, ‘युवा’, ‘गुरु’, ‘ओके कनमनी’ और ‘रावण’ जैसी दमदार फिल्में दी हैं। इस समय वह ऐतिहासिक तमिल नॉवल ‘पोन्नियिन सेल्वन’ पर फिल्म बना रहे हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह पिछले काफी समय से इसपर काम कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है ।
