‘द लॉयन किंग’ इस बार नए रंग रूप में जब भारत पहुंचेगी तो डिजनी इंडिया नया इतिहास रच देगी। जी हां, देश के सारे बड़े स्टूडियोज जिन कोशिशों में कामयाब नहीं हो पाए, वह कारनामा डिजनी ने कर दिखाया है। और, ये कारनामा है किंग खान शाहरुख के 21 साल के बेटे आर्यन को किसी फिल्म के लीड रोल के लिए राजी कर लेना। शाहरुख और आर्यन इस फिल्म में भी बड़े पर्दे पर बाप-बेटे की ही भूमिकाओं में सुनाई देंगे।

जी हां, दिखाई इसलिए नहीं देंगे क्योंकि ये दोनों एक साथ काम करने जा रहे हैं फिल्म द लॉयन किंग में। 3 साल पहले अपनी एक हिट कहानी द जंगल बुक को नए अवतार में पेश कर भारत में कामयाबी का स्वाद चख चुकी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी डिजनी अब अपनी एक और सुपरहिट फिल्म द लायन किंग का नया संस्करण अगले महीने रिलीज करने जा रही है।

द लायन किंग के इस संस्करण में एनीमेशन की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया है। फिल्म की कहानी है जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की। द लॉयन किंग के हिंदी संस्करण में मुफासा की आवाज बने हैं शाहरुख खान और आर्यन की आवाज सुनाई देगी मुफासा के बेटे सिम्बा के तौर पर।

शाहरुख खान कहते हैं, ‘द लॉयन किंग ऐसी फिल्म है जिस पर मेरा पूरा परिवार फिदा रहा है। हमारे दिल में इस फिल्म के लिए हमेशा एक खास जगह रही है। एक पिता के तौर पर मैं मुफासा के किरदार को शिद्दत से महसूस कर सकता हूं और जिस तरह का रिश्ता वह अपने बेटे के साथ साझा करता है, वह मेरे दिल के बहुत करीब है।
