डीयू ने कोर्ट के आदेशानुसार ही जाने का फैसला किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के डीयू में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि 22 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय आवेदन की तिथि 22 जून तक बढ़ाने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि डीयू ने कोर्ट के आदेशानुसार आवेदन तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है ।

बताया जा रहा है कि कट-ऑफ के लिए भी नया शेड्यूल अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा। देर रात तक पोर्टल के दोबारा शुरू होने की संभावना है। सूत्र बताते हैं कि जिन आवेदकों ने आवेदन कर दिया है और उसमें कुछ कोर्सेज को चयनित नहीं किया है, उनके कोर्स चयनित कर दिए जाएंगे।
वहीं, उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के संबंध में अकादमिक परिषद के सदस्य डॉ रसाल सिंह ने कहा है कि डीयू एक बहुत बड़ा और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है। इसमें बड़ी संख्या में छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेते हैं। हितधारक होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया में उन सबकी प्रत्यक्ष भागीदारी होती है। डीयू में एग्जाम ब्रांच की तरह अलग से एडमिशन ब्रांच होनी चाहिए, जो सालभर इस दिशा में काम करते हुए सभी स्टेक होल्डर्स के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके प्रवेश नीति बनाए और उसे कार्यान्वित करे।
