स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के ब्रांड हॉनर ने हाल ही में भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन तीनों फोन में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल के कैमरे दिए हैं। इनमें से Honor 20i की आज यानी 18 जून को पहली सेल है। इस फोन को आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से होगी।
भारत में Honor 20i की कीमत 14,999 रुपये है और इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0.1 मिलेगा। इसके अलावा आपको इस फोन में 6.21 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टाकोर किरिन 719एफ प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G51MP4 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का, दूसरा, 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3400mAh की बैटरी, 4जी एलटीई, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट मिलेगा।
