बॉलीवुड में ब्रांड वैल्यू के मामले में नंबर एक पर चल रहे अभिनेता रणवीर सिंह की पिछली तीनो फिल्मों की कमाई 800 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। लगातार तीन सुपरहिट फिल्में देकर वह हिंदी सिनेमा की नई तिकड़ी में टॉप पर पहुंच गए हैं। अपनी अगली फिल्म ’83’ में आलराउंडर कपिल देव का किरदार निभा रहे रणवीर विज्ञापन की दुनिया में भी नया रिकॉर्ड बनाते दिख रहे हैं।

आजकल रणवीर को लेकर विज्ञापन बनाने की डिमांड सबसे ज्यादा है। ‘पद्मावत’ के बाद ‘सिम्बा’ और ‘गली बॉय’ की कामयाबी ने भी उनकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ाया है। आंकड़ों के मुताबिक, इन तीनों फिल्मों का कारोबार 800 करोड़ रुपये से ऊपर का हो चुका है और 2018 व 2019 में अब तक किसी दूसरे कलाकार की फिल्मों ने इतनी कमाई नहीं की है।

इस कमाई के बारे में चर्चा करने पर लंदन में शूटिंग कर रणवीर फोन पर कहते हैं, ‘मेरी फिल्म सिम्बा का एक संवाद है कि मैं पैसे का नहीं प्यार का भूखा हूं। मैं निजी जिंदगी में भी ऐसा ही हूं। मेरी फिल्मों की कमाई का फायदा पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हो रहा है। मैं अपनी निर्माताओं के लिए बहुत खुश हूं और शुक्रगुजार हूं इन लोगों का इन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया।’