प्रोफेशनल एग्जाामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने अभी हाल ही में अपनी नई वेबसाइट को लॉन्च किया है। पीईबी ने pebonline.in वेबसाइट के नाम से इसका शुरुआत की है। आपको बता दें कि पीईबी पात्रता और भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 70 रुपए शुल्क का भुगतान करना होता था।

जून के शुरुआत में ही केंद्र सरकार के कॉमन सर्विस सेंटल का पोर्टल को पीईबी ने ले लिया है। अब उम्मीदवारों को 70 रुपए शुल्क का भुगतान करने की बजाय 50 रुपए ही देना होगा यानी उम्मीदवारों को 20 रुपए का फायदा मिलेगा।
2018 में पीईबी ने 18 परीक्षाएं आयोजित कराई थीं
2019 में पीईबी ने 21 परीक्षाएं आयोजित कराई
उम्मीदवार सीएससी के माध्यम से फॉर्म भर रहे हैं। चूंकि एमपी ऑनलाइन में उम्मीदवार को ज्यादा शुल्क देने होते थे इसलिए उम्मीदावार इस साइट से आवेदन करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
