जैसा कि आपको जानकारी हो कि बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में AES के कारण कई बच्चों की मौ’त हो गयी है. वही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुजफ्फरपुर में AES से होने वाली मौ’तों के बारे में राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बैठक की और इसी बैठक के दौरान उन्होंने क्रिकेट का स्कोर पूछा.

बताते चले कि इस पूरी घ’टना का एक वीडियो भी वायरल हो गया था. जिस वीडियो में आप साफ तरीके से सुन सकते है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की कितने विकेट आउट हुए है. वहीं पीछे से आवाज आ रही है की चार विकेट .आपको बता दें की ये वायरल वीडियो 16 जून का बताया जा रहा है साथ ही आपको जानकारी हो कि इस बैठक के दौरान इंडिया-पाकिस्तान का मैच भी चल रहा था.

Input : hindustan