बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में भारत और पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पहुंचे थे । रणवीर ने सभी इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर के साथ टि्वटर पर फोटो शेयर की हैं । रणवीर ने सचिन तेंदुलर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, सौरव गांगुली, केएल राहुल, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की ।

रणवीर ने विराट कोहली के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा । रणवीर लिखते हैं, ‘मैं बचपन से ही इंडियन क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा हूं । मुझे अपनी टीम से बहुत प्यार है ।’ ‘विराट कोहली ने इंडियन क्रिकेट को बदल कर रख दिया है । वो बहुत पैशनेट हैं। वो हमेशा ही अच्छा खेलते हैं । देश को रिप्रेजेंट करने वाले वो असली योद्धा हैं । ये नया इंडिया है और ये बंदा नए इंडिया का हीरो है । हमें तुम पर गर्व है कप्तान ।’ एक फोटो में रणवीर, विराट को गले लगाए नजर आ रहे हैं ।

रणवीर ने सौरव गांगुली को कोलकाता का प्रिंस कहा । वहीं सहवाग को एक महान बल्लेबाज बताया और लिखा, ‘वीरू पाजी दा जवाब नहीं ।’ रणवीर ने शिखर धवन को चैंपियन कहते हुए लिखा, ‘सारी दुनिया जिसे गब्बर के नाम से जानती है ।’
