KTM ने भारत में अपनी नई बाइक RC 125 को ABS के साथ लांच कर दिया है। यह बाइक कंपनी की MOTO GP मोटरसाइकिल RC16 से प्रेरित है। यह एक fully faired बाइक है जो रेस ट्रैक और सड़कों दोनों को फ़तह करने में माहिर है। आपको बता दें कि यूरोप की नंबर 1 मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है।

इंजन: 124.7cc, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, Fi
पावर: 14.5PS@9250 rpm
टॉर्क: 12Nm@8000 rpm
गियर: 6 स्पीड ट्रांसमिशन
ABS: सिंगल चैनल ABS (Bosch)
ब्रेक: ड्यूल डिस्क ब्रेक

लांच के मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के उपाध्यक्ष सुमीत नारंग ने कहा, ”KTM के मोटरसाइकिल बेहतरीन प्रदर्शन और हैंडलिंग के उद्देश्य से बनाई जाती हैं। यही बात RC 125 में भी है, जो सुपरस्पोर्ट की हमारी दुनिया में शामिल होने की चाह रखने वाले मोटरसाइकिल सवारों को एक सच्चा KTM अनुभव प्रदान करेगी।

KTM RC 125एक प्रीमियम बिग-बाइक का अनुभव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है तथा इसे ₹ 1,47,213 की शुरुआती क़ीमत पर लॉन्च किया गया है। देश भर के 470 अनन्य KTM शोरूम्स में बुकिंग आज शुरू होगी और इसकी डिलीवरी जून के अंत तक होगी।