बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी दोनों बेटियों मायरा और माहिका के भी बहुत करीब हैं । आज उनकी छोटी बेटी मायरा का जन्मदिन है । मायरा आज 14 साल की हो गई हैं । इस मौके पर अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है । फोटो में अर्जुन, मायरा के साथ समय बिताते दिख रहे हैं । मायरा और माहिका अर्जुन और उनकी एक्स वाइफ मेहर जेसिया की बेटी हैं ।

अर्जुन अब मेहर से तलाक लेने जा रहे हैं लेकिन दोनों बेटियों के साथ उनकी बॉन्डिंग अभी भी बहुत अच्छी है । फोटो के साथ अर्जुन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग, माई बेबी गर्ल, मेरी हंसी, मेरी खुशी ।’
अर्जुन और मेहर 20 साल तक साथ रहे । पिछले साल ही दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी थी । मायरा और माहिका अपनी मां और पिता दोनों के साथ समय बिताती दिखती हैं । पिछले दिनों अर्जुन ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो अपनी बेटियों के साथ टेनिस खेलते नजर आ रहे थे ।
