स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी इस साल एमआई मैक्स और एमआई नोट सीरीज के फोन लॉन्च नहीं करेगी। शाओमी के को-फाउंडर और सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने साफ किया है कि इस साल एमआई मैक्स और एमआई नोट सीरीज के फोन लॉन्च नहीं होंगे।

ली जून के मुताबिक एमआई सीरीज के मकसद फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बाजार को मजबूत करना है, वहीं एमआई मिक्स के तहत हाई एंड फोन लॉन्च होंगे, इसके अलावा नई सीसी सीरीज के फोन को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी ने हाल ही में स्मार्टफोन की नई सीरीज CC का एलान किया है। शाओमी के सीईओ ली जून ने सीसी का मतलब कलरफुल और क्रिएटिव बताया है। इस सीरीज को ‘Chic & Cool’ के आर्ट्स के छात्रों ने तैयार किया है।
